मणिशंकर अय्यर को अमित शाह का करारा जवाब, बोले- POK की इंच-इंच भूमि भारत की
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि POK भारत का अभिन्न हिस्सा है और रहेगा। उसे हमसे कोई नहीं छीन सकता।
Amit Shah : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि POK भारत का अभिन्न हिस्सा है और रहेगा। उसे हमसे कोई नहीं छीन सकता।
कांग्रेस Atom Bomb की बात कहकर हमें और देश को डराना चाहती है। मौका था खूंटी में आयोजित जनसभा का।
“भारत को पाकिस्तान का सम्मान करना चाहिए, उनके पास परमाणु बम हैं” वाले बयान को लेकर Amit Shah ने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर पर जमकर निशाना साधा। गृह मंत्री ने कहा कि POK की इंच-इंच भूमि भारत की है और उसे भारत में रहना चाहिए।
बता दें कि कांग्रसे के वरिष्ट नेता मणिशंकर अय्यर के एक बयान से एक बार फिर विवाद शुरू हो गया है.
उन्होंने कहा कि भारत को पाकिस्तान का सम्मान करना चाहिए, उनके पास परमाणु बम हैं. भारत को सैन्य ताकत बढ़ानी चाहिए, क्योंकि Islamabad परमाणु हथियार तैनात करने की सोच सकता है. 15 अप्रैल को उन्होंने एक इंटरव्यू में ये बातें कही थी.