मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की फिल्म चेहरे उन फिल्मों में से एक है, जो लॉकडाउन में रिलीज नहीं हो सकी थी।
अब चेहरे की रिलीज डेट सामने आ गई है। 30 अप्रैल को फिल्म थियेटर्स में रिलीज की जाएगी।
इमरान हाशमी के लिए भी यह फिल्म खास है, क्योंकि इस फिल्म ‘चेहरे’ से इमरान पहली बार अमिताभ बच्चन के साथ काम करते दिखाई देने वाले है।
मिस्ट्री थ्रिलर कहानी पर आधारित इस फिल्म की रिलीज के बारे में खुद अमिताभ बच्चन ने जानकारी दी। बच्चन ने ट्वीट कर फिल्म की रिलीज डेट के बारे में बताया है।
अमिताभ ने फिल्म ‘चेहरे’ के पोस्टर के साथ ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘चेहरे से बड़ा कोई नकाब नहीं होता, असली चेहरे के पर्दा उठेगा।
लंबे इतजार के बाद मिस्ट्री-थ्रिलर 30 अप्रैल 2021 को थिएटर्स में आ रही है। अमिताभ बच्चन ने फिल्म का जो पोस्टर शेयर किया है उसमें अमिताभ सवालिया निगाहों से इमरान हाशमी को देख रहे हैं, जबकि इमरान कुछ सोचते हुए दिख रहे हैं।
इसके अलावा बैकग्राउंड में फिल्म के चार कैरेक्टर दिख रहे हैं।
कुल मिलाकर पोस्टर पूरा रहस्यमय दिख रहा है।
रुमी जाफरी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘चेहरे’ अमिताभ और इमरान हाशमी के अलावा रिया चक्रवर्ती , अभिनेता अन्नू कपूर, टीवी अभिनेत्री क्रिस्टल डिसूजा, रघुबीर यादव और धृतिमान चटर्जी भी महत्वपूर्ण किरदार में दिखाई देने वाले है।
इन सभी अभिनेता को ‘चेहरे’ के पोस्टर में दिखाया गया है। वहीं रिलीज डेट के वाली पोस्टर में रिया नहीं दिख रहीं।