अमिताभ बच्चन ने सेट पर पहुंचने के लिए अजनबी से मांगी लिफ्ट, फोटो हुई वायरल

अमिताभ के काम की बात करें तो वह कौन बनेगा करोड़पति 15 को फिर से होस्ट करते नजर आएंगे। साथ ही उनकी फिल्म ''प्रोजेक्ट के'' और ''बटरफ्लाई'' भी दर्शकों के सामने आएगी

News Desk
3 Min Read

मुंबई: Bollywood के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) 79 साल की उम्र में भी सुर्खियों में बने हुए हैं। इस समय बिग बी की एक तस्वीर सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रही हैं।

मुंबई के कई हिस्सों में ट्रैफिक जाम की समस्या के चलते कामगार वर्ग को अक्सर काम पर पहुंचने में देर हो जाती है। अमिताभ को भी कुछ ऐसा ही अनुभव हुआ था। हाल ही में Big B एक अजनबी से Film के सेट पर समय पर पहुंचने के लिए लिफ्ट मांगते हैं।

वे किसी भी सेट पर कभी लेट नहीं होते। उनकी सादगी और वर्क कमिटमेंट (Simplicity and Work Commitment) का एक नया सबूत सामने आया है।

अमिताभ बच्चन ने सेट पर पहुंचने के लिए अजनबी से मांगी लिफ्ट, फोटो हुई वायरल- Amitabh Bachchan asked for a lift from a stranger to reach the set, photo went viral

फिल्म का सेट मुंबई में लगाया गया

अमिताभ बच्चन का ”Project के” इस समय चर्चा में है। कुछ दिनों पहले इसी Film के सेट पर उन्हें चोट लग गई थी। अब वह ठीक हो गए हैं और फिर से शूटिंग करते नजर आ रहे हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस फिल्म का सेट मुंबई (Mumbai) में लगाया गया है। सेट पर समय से पहुंचने और ट्रैफिक से बचने के लिए बिग बी ने इस चुनौती का मुकाबला किया है।

अमिताभ बच्चन ने सेट पर पहुंचने के लिए अजनबी से मांगी लिफ्ट, फोटो हुई वायरल- Amitabh Bachchan asked for a lift from a stranger to reach the set, photo went viral

अमिताभ ने फोटो को कैप्शन दिया

अमिताभ ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Official Instagram Account) पर इस अनजान शख्स के साथ एक Photo शेयर की है। इस फोटो को शेयर कर उन्होंने उनका शुक्रिया अदा किया है।

उन्होने लिखा, “इस यात्रा के लिए धन्यवाद, दोस्त। मैं आपको जानता भी नहीं हूं, लेकिन आपने सेट पर समय पर पहुंचने में मेरी मदद की।

आपने इस ट्रैफिक जाम से निकलने की पूरी कोशिश की। पीली टी-शर्ट, शॉर्ट्स और टोपी के मालिक, धन्यवाद!” इस Content के साथ अमिताभ ने फोटो को कैप्शन दिया है।

अमिताभ बच्चन ने सेट पर पहुंचने के लिए अजनबी से मांगी लिफ्ट, फोटो हुई वायरल- Amitabh Bachchan asked for a lift from a stranger to reach the set, photo went viral

अमिताभ के पोस्ट की चर्चा हो रही

सोशल मीडिया (Social Media) पर इस वक्त अमिताभ के पोस्ट की चर्चा हो रही है। कुछ यूजर्स ने कमेंट्स के जरिए उन्हें हेलमेट पहनने की सलाह दी है।

कुछ यूजर्स ने इस पोस्ट को मुंबई पुलिस (Mumbai Police) को इसलिए Tag किया है क्योंकि बाइक चलाने वाले ने हेलमेट नहीं पहना था।

अमिताभ के काम की बात करें तो वह कौन बनेगा करोड़पति 15 को फिर से होस्ट करते नजर आएंगे। साथ ही उनकी फिल्म ”प्रोजेक्ट के” और ”बटरफ्लाई” भी दर्शकों के सामने आएगी।

Share This Article