Amitabh Bachchan on Ram Mandir: जैसे-जैसे अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) के उद्घाटन की तिथि नजदीक आ रही है, उसकी चर्चा ज्यादा व्यापक और तेज हो रही है। बताया जा रहा है कि इस समय अयोध्या में जमीन मुंबई से भी महंगी है।
यहां पर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भी एक प्लाट खरीदा है। जानकारी के अनुसार 10 हजार वर्गफुट के प्लॉट की कीमत 14.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस समय पूरे देश में अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratistha) को लेकर जश्न मनाया जा रहा है।
22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratistha) समारोह में देश के बड़े-बड़े सेलेब्स शामिल होंगे। खेल, राजनीति, फिल्म इंडस्ट्री से तमाम बड़ी हस्तियां इसमें शामिल होंगी। बॉलीवुड के महानायक Amitabh Bachchan भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह के आमंत्रित अतिथियों की लिस्ट में शामिल हैं।
इन सबके बीच, बिग बी ने अयोध्या में यहां एक प्लॉट खरीदा है। यह प्लॉट उन्होंने मुंबई के एक डेवलपर कंपनी ‘The House of Abhinandan Lodha’ के द्वारा खरीदा है। बिग बी का यह प्लॉट एक 7 स्टार मल्टी परपज Enclave- The Saryu में है।
डेवलपर कंपनी ने इसकी ज्यादा जानकारी नहीं दी है। हालांकि कंपनी से जुड़े सूत्रों ने इसकी कीमत और प्लॉट के साइज का खुलासा बताया कि प्लॉट की कीमत 14.5 करोड़ रुपए है जबकि इसका साइज 10 हजार वर्गफुट है।
अमिताभ बच्चन का Birth Place अयोध्या से ज्यादा दूर नहीं
बता दें कि अमिताभ बच्चन का Birth Place अयोध्या से ज्यादा दूर नहीं है। बिग बी प्रयागराज के रहने वाले हैं। प्रयागराज से अयोध्या की दूरी 5 घंटे से भी कम है। डेवलपर कंपनी ने अमिताभ बच्चन के प्लॉट खरीदने को एक माइलस्टोन बताया है।
कंपनी के अध्यक्ष अभिनंदन लोढ़ा ने कहा कि वे सरयू के पहले ग्राहक के रूप में बिग बी का वेलकम करते हैं और इसे लेकर एक्साइटेड हैं। अभिनंदन लोढ़ा ने बताया कि द सरयू एन्क्लेव राम मंदिर से लगभग 15 मिनट की दूरी पर और अयोध्या अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 30 मिनट की दूरी पर स्थित है।
उन्होंने कहा, हमारी अयोध्या परियोजना में उनका निवेश शहर की आर्थिक क्षमता में विश्वास और इसकी आध्यात्मिक विरासत के प्रति गहरी सराहना को दर्शाता है।
समारोह में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ, रणदीप हुडा, आयुष्मान खुराना, अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, अक्षय कुमार, अजय देवगन, सनी देओल, चिरंजीवी, माधुरी दिक्षित, अनुपम खेर, संजय लीला भंसाली, धनुष, मोहनलाल, ऋषभ शेट्टी, कंगना रनौत, मधुर भंडारकर, प्रभास, अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया 22 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम में भाग होंगे।