Dabur Red Paste के ‘ब्रांड एम्बैसडर’ बनें अमिताभ बच्चन

News Alert
1 Min Read

नई दिल्ली: रोजमर्रा के उपभोग का सामान बनाने वाली कंपनी डाबर इंडिया (Company Dabur India) ने बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन (Bollywood actor Amitabh Bachchan) को अपने ओरल केयर ब्रांड ‘डाबर रेड पेस्ट’ का नया ‘ब्रांड एम्बैसडर’ बनाया है। Company ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

डाबर ने कहा कि कंपनी ने अभिनेता के साथ एक नया Tv अभियान शुरू किया है।

बयान में कहा गया है कि जल्द अमिताभ बच्चन के साथ एक नया प्रचार अभियान टीवी स्क्रीन और विभिन्न डिजिटल (TV Screens-Various Digital) मंचों पर दिखाई देगा।

डाबर इंडिया (Dabur India) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) मोहित मल्होत्रा ने कहा कि यह जुड़ाव ब्रांड को और मजबूत करेगा और हमें अपने उपभोक्ताओं के साथ जोड़ने में मदद करेगा।

Share This Article