मुंबई: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन न सिर्फ फिल्मों में बल्कि सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते हैं।
अमिताभ अक्सर सोशल मीडिया के जरिये अपने प्रशंसकों से जुड़े रहते हैं और उनके साथ अपने विचार भी साझा करते रहते हैं।
78 वर्षीय अमिताभ को ब्लॉग लिखने का भी काफी शौक है और आज उन्हें ब्लॉग लिखते 14 साल हो गए।
मेगा स्टार अमिताभ ने आज ही के दिन साल 2008 में ब्लॉग लिखने की शुरुआत की थी और तब से वह हर दिन कुछ न कुछ लिखते रहते हैं।
अमिताभ ने अपने ब्लॉग के 14 साल पूरे होने पर सोशल मीडिया के जरिये अपनी ख़ुशी जाहिर की है।
अमिताभ के ब्लॉग के 14 साल पूरे होने पर प्रशंसक उन्हें बधाई दे रहे हैं। अमिताभ इस उम्र में भी काफी सक्रिय हैं और उम्र के इस पड़ाव पर भी अच्छे यंगस्टर को मात दे रहे हैं।
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ की कई फिल्में कतार में हैं, जिसमें ब्रह्मास्त्र, गुडबाय, बटरफ्लाई आदि शामिल हैं।