रांची में बच्चों की शिक्षा के लिए अमिताभ चौधरी ने 40 लाख रुपए का दिया डोनेशन

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (जेपीएससी) के अध्यक्ष और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के पूर्व निदेशक अमिताभ चौधरी ने मंगलवार को बसंत पंचमी के दिन रांची में बच्चों की शिक्षा के लिए काम कर रही संस्था प्रतिज्ञा को 40 लाख रुपए का डोनेशन दिया है।

सरस्वती पूजा के अवसर पर अमिताभ चौधरी ने स्वयं संस्था के कार्यालय जाकर 40 लाख रुपए का चेक सौंपा।

संस्था इन पैसों से समाज के पिछड़े और वंचित बच्चों को शिक्षा प्राप्ति के लिए छात्रवृत्ति व अन्य संसाधन उपलब्ध कराएगी।

इस अवसर पर झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) के उपाध्यक्ष अजय नाथ शहदेव भी उपस्थित थे।

Share This Article