Ranchi : 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजधानी रांची के Morabadi Ground में आयोजित राजकीय समारोह में राज्य सरकार के 11 विभागों की भव्य झांकियां प्रस्तुत की गईं। इस प्रतियोगिता में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की झांकी ने पहला स्थान हासिल किया।
वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग और स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की झांकियों ने दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।
जानिए इन झांकियों की खासियत
बताते चलें पहला स्थान प्राप्त करनेवाली सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की झांकी ने स्वर्णिम Jharkhand की विरासत और विकास को दर्शाते हुए राज्य की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर को शानदार ढंग से प्रस्तुत किया।
जिस कारण इसे दर्शकों और निर्णायक मंडल से खूब सराहना मिली।
वहीं महिला एवं बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की झांकी ने महिलाओं में शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण में सुधार, महिला सशक्तिकरण और आर्थिक स्वावलंबन की दिशा में विभाग के प्रयासों को दर्शाया।
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की झांकी का मुख्य विषय बालिका शिक्षा: अब हर बच्ची बनेगी सशक्त था। इसमें बालिकाओं की शिक्षा को प्रोत्साहित करने वाले विभागीय कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया।