रामगढ़: उत्तराखंड के चमौली में आई आपदा में रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड क्षेत्र के मृत व्यक्तियों के परिजनों को शनिवार को विधायक ममता देवी ने चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि दी।
कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त माधवी मिश्रा के द्वारा सभी परिजनों से उन्हें सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के माध्यम से मिल रहे लाभ की जानकारी ली गई।
इस दौरान उपायुक्त ने अधिकारियों को सभी परिजनों को हर तरह की संभव मदद देने का निर्देश दिया।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी चमौली त्रासदी में मारे गए व्यक्तियों के इन्हीं परिजनों को एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई है।
कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त, कार्यपालक दंडाधिकारी सह नजारत उप समाहर्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।