रांची: देश के अन्य सरकारी अस्पतालों (Government Hospital) की तरह ही जल्द रिम्स (RIMS) में अमृत फार्मेसी स्टोर (Amrit Pharmacy Store) खुलेगा।
इसे लेकर मंगलवार को एमओयू (MOU) किया गया है। अमृत फार्मेसी स्टोर एचएलएल लाइफ केयर लिमिटेड (HLL Life Care Limited) की ओर से संचालित किया जाता है।
30% छूट के साथ ब्रांडेड दवाइयां
शासी परिषद् से अनुमोदन प्राप्त करने के बाद तथा स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की ओर से निर्देश के बाद अमृत फार्मेसी स्टोर खोलने का एकरारनामा किया गया है।
RIMS के PRO डॉ राजीव रंजन ने बताया कि यह स्टोर रिम्स के पुराने इमरजेंसी (Emergency) के बगल में जन औषधि केंद्र से सटे दो कमरों से संचालित होगा।
उन्होंने बताया कि संस्थान में अमृत फार्मेसी के खुलने से मरीज़ो को ब्रांडेड दवाईयां (Branded Medicines) लगभग 30 प्रतिशत छूट के साथ और जेनेरिक एमआरपी (Generic MRP) से लगभग 70 से 80 प्रतिशत छूट (Discount) के साथ उपलब्ध हो सकेंगी।
इतना ही नहीं मरीजो के लिए स्टेंट तथा अस्थिरोग में उपयोग होने वाले कुल्हा एवं घुटना प्रत्यारोपण (Knee Implant) के लिए इम्प्लांट भारत सरकार द्वारा नियत दर पर प्राप्त होगा।
इस सुविधा के शुरू होने में लगभग दो माह का समय संभावित है। इससे लोगों को काफी फायदा मिलेगा।