Papalpreet Singh Arrest : भगोड़े खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के करीबी पप्पलप्रीत सिंह (Papalpreet Singh) को मंगलवार (11 अप्रैल) तड़के अमृतसर एयरपोर्ट (Amritsar Airport) लाया गया।
पप्पलप्रीत को सोमवार (10 अप्रैल) को अमृतसर के कथुनंगल इलाके से गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले सोमवार को पंजाब के पुलिस महानिरीक्षक (IGP), मुख्यालय सुखचैन सिंह गिल (Sukhchain Singh Gill) ने कहा कि पप्पलप्रीत सिंह को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत गिरफ्तार किया गया है।
NSA के तहत किया गया गिरफ्तार
अमृतपाल सिंह के मुख्य सहयोगी पप्पलप्रीत सिंह को अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने कथुनंगल इलाके से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी (Arrest) राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (National Security Law) के तहत की गई है। इसके अलावा, वह छह मामलों में भी फरार है।
पप्पलप्रीत को कई तस्वीरों में अमृतपाल सिंह के साथ देखा गया था, जो राज्य पुलिस के शिकंजे से बचने के बाद सामने आई थी। हालांकि, सूत्रों के मुताबिक यह भी कहा जा रहा है कि अमृतपाल के साथी पप्पलप्रीत को डिब्रूगढ़ जेल (Dibrugarh Jail) भेजा गया है।
28 मार्च तक अमृतपाल के साथ साये की तरह चल रहा था
पूछताछ में पप्पलप्रीत ने बताया है कि वो 28 मार्च को होशियारपुर (Hoshiarpur) में अमृतपाल से अलग हो गया था। 18 मार्च से 28 मार्च तक वो अमृतपाल के साथ ही रहा। 28 मार्च को Hoshiarpur में वो दोनों पुलिस के हाथ आने से बच गए थे।
पुलिस का Operation कैसे सफल नहीं हुआ और कैसे उन दोनों के उस दिन ड्राइवर जोगा सिंह के साथ पुलिस को गच्चा दिया था इसकी जानकारी भी दी है। अमृतसर एयरपोर्ट पर भारी पुलिस बल के साथ पप्पलप्रीत को सुबह लाया गया।
कथुनंगल में किया गया गिरफ्तार
पप्पलप्रीत का बयान भी सामने आया है। उसका कहना है कि वह एकदम सही सलामत है। उसे सोमवार (11 अप्रैल) को कथुनंगल में गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस का कहना है कि 18 मार्च को अमृतपाल के भागने के बाद से दोनों को कई मौकों पर CCTV Footage में साथ देखा गया था।
खबर यह भी सामने आई थी कि पुलिस के डर से पप्पलप्रीत और अमृतपाल हरियाणा (Haryana) और बाद में पीलीभीत भाग गए, जहां वे एक गुरुद्वारे में छिप गए थे । बाद में दोनों पंजाब लौट आए और होशियारपुर में छिप गए।