एक बार फिर से बढ़े अमूल दूध के दाम, नई कीमतें आज से हुई लागू

Gujarat में अमूल दूध के दाम में बढ़ाने के बाद कंपनी ने बयान जारी किया है। उनका कहना है कि पिछले कुछ महीनों में दूध के उत्पादन और लागत (Production and Cost) में बढ़ोतरी दर्ज की गई है

News Desk
3 Min Read

नई दिल्ली: अप्रैल महीने के पहले दिन आम आदमी (Common Man) को महंगाई का झटका लगा है। गुजरात में अमूल दूध (Amul Milk) ने एक बार फिर से कीमतों (Prices) में बढ़ोतरी कर दी है।

इसके साथ ही अमूल ताजा, शक्ति, टी स्पेशल (Tea Special), काउ मिल्क, चा माजा, स्लिम एंड स्ट्रीम (Slim and Stream), ए टू काउज मिल्क, बफेलो मिल्क समेत ब्रांड्स के दाम अब दो रुपए बढ़ा दिए गए हैं।

एक बार फिर से बढ़े अमूल दूध के दाम, नई कीमतें आज से हुई लागू- Amul milk prices hiked once again, new prices come into force from today

सबका बजट गड़बड़ाता नजर आ रहा

ये नई कीमतें आज यानी शनिवार से लागू हैं। नई कीमतों के हिसाब से Amul Gold 64 रुपए, Amul Shakti 58 रुपए प्रति लीटर और Amul Fresh 52 रुपए प्रति लीटर बिकेगा।

इसके साथ ही भैंस के दूध (Buffalo Milk) के दाम में 4 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। वहीं, अब 34 रुपए प्रति 500 ​​ML के भाव से बिकेगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

गौरतलब है कि बीते छह महीने में यह दूसरी बार है जब Amul ने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की है। इससे अब सबका बजट गड़बड़ाता नजर आ रहा है।

एक बार फिर से बढ़े अमूल दूध के दाम, नई कीमतें आज से हुई लागू- Amul milk prices hiked once again, new prices come into force from today

अमूल ब्रैंड्स के दाम छह महीने में दूसरी बार बढ़े

बता दें कि अमूल ब्रैंड्स (Amul Brands) के दाम छह महीने में दूसरी बार बढ़े है। गुजरात (Gujarat) से पहले पूरे देश में दूध की कीमतें दो रुपये तक बढ़ चुकी है।

उधर, अमूल डेयरी (Amul Dairy) ने दूध की खरीद में पशुपालकों को 20 रुपये प्रति किलो फैट की दर से मूल्य वृद्धि करने का फैसला किया। ऐसे में अब पशुपालकों को 800 रुपए से बढ़ाकर 820 रुपए प्रति किलो वसा का भुगतान किया जाएगा। साथ ही दूध भरने वाले सदस्यों को दुर्घटना बीमा देने की भी घोषणा की।

एक बार फिर से बढ़े अमूल दूध के दाम, नई कीमतें आज से हुई लागू- Amul milk prices hiked once again, new prices come into force from today

कंपनी ने बयान जारी किया

Gujarat में अमूल दूध के दाम में बढ़ाने के बाद कंपनी ने बयान जारी किया है। उनका कहना है कि पिछले कुछ महीनों में दूध के उत्पादन और लागत (Production and Cost) में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

बीते कुछ महीनों में जानवरों के चारे की कीमतों में 13 से 14 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। इसके बाद किसानों की लागत मूल्य (Cost Price) में तेजी से इजाफा हुआ है। अब राज्य में कंपनी ने दूध की कीमतों में इजाफे का फैसला किया है।

TAGGED:
Share This Article