दुमका: 13 मई को दुमका जिले (Dumka District) के मसलिया थाना (Masaliya Police Station) क्षेत्र में एक 8 साल के बच्चे की डेड बॉडी (Dead Body) डोभा में मिली थी।
पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया है कि बच्चे का मर्डर (Murder) कर उसकी डेड बॉडी डोभा में फेंक दी गई थी। बड़ी बात यह है कि हत्या करने वाला उसीका पड़ोसी 15 साल का किशोर है।
पुलिस ने उसे पकड़ कर बाल सुधार गृह भेज दिया है। पुलिस की जांच में पता चला है कि बच्चे की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी गई, क्योंकि वह पड़ोसी के मना करने के बावजूद उसके खेत में जाकर सब्जियां तोड़ लेता था।
15 साल के किशोर ने 8 साल के बच्चे को कैंची से वार कर मार डाला था
पुलिस की जांच (Investigation) में पता चला कि बालक जितेंद्र पंडित अपने पड़ोसी के खेत में जाकर झींगा, खीरा, बोड़ा (बोदी) तोड़ लेता था। इसका विरोध खेत मालिक का 15 साल भतीजा करता था।
13 मई को जब जितेंद्र उसके खेत पर पहुंचा, उस वक्त वह किशोर खेत में पानी पटा रहा था। जितेन्द्र को खेत में देखकर किशोर क्रोधित हो गया और वहां मौजूद कैंची से उसके शरीर पर कई जगह वार कर दिया।
जब बालक लहूलुहान होकर खेत में गिर गया तो उसे उठाकर डोभा में फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।