रांची : रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र में चार कश्मीरी युवकों के साथ गुरुवार को हुई मारपीट और धार्मिक नारे लगवाने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
थाना प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि आरोपी राजकिशोर उर्फ किशोरी को चुटिया और डोरंडा थाना की सीमा से गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य की तलाश जारी है।
बताया जा रहा है कि इन कश्मीरी युवकों से पाकिस्तान मुर्दाबाद जैसे नारे लगाने को लेकर दबाव बनाया गया। धार्मिक नारे भी लगवाये गये। इस दौरान उनके साथ मारपीट भी की गयी।
डोरंडा के हाथीखाना में रहनेवाले कश्मीरी युवक बिलाल अहमद, शब्बीर अहमद और वसीम अहमद के साथ कुछ स्थानीय लोगों ने मारपीट की है।
इन कश्मीरी युवकों का आरोप है कि उन्हें शहर छोड़ने की भी धमकी दी गयी है। कश्मीरी युवकों ने मामले को लेकर डोरंडा थाना में एफआईआर दर्ज करायी है।
बिलाल अहमद ने बताया कि 20 सालों से डोरंडा इलाके में किराये के मकान पर रह रहे हैं।
जाड़े के मौसम में कश्मीर से ऊनी कपड़े लाकर रांची में बेचते हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से कुछ स्थानीय लोग हर रोज धमकी दे रहे हैं। युवकों ने कहा कि मेरे साथ मारपीट भी की गयी है।
कश्मीरी युवकों ने बताया कि गुरुवार को सोनू नाम के एक युवक ने हथियार के बल पर उनके साथ मारपीट की। इस दौरान उनसे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाने को कहा।
पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाये, फिर भी उनके साथ मारपीट की गयी। कुछ स्थानीय लोगों ने बचाया है। मारपीट की घटना के बाद थाना पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज करायी है।