हजारीबाग में बुजुर्ग महिला को हाथी ने पटक कर उतारा मौत के घाट

News Aroma Media
1 Min Read

हजारीबाग: हजारीबाग के दारू में हाथियों का आतंक (Terror of Elephants) बढ़ता ही जा रहा है।

झुंड से बिछड़े एक हाथी (Elephant) ने सुबह तीन बजे पिपचो में जमकर उत्पात मचाया। इसी क्रम में हाथी ने एक वृद्ध महिला को पटक पटक कर मार डाला।

ग्रामीणों ने छत पर चढ़ कर बचाई जान

वहीं जगनी देवी (62 वर्ष) के दोनों पोतों ने छत पर चढ़कर हाथी से अपनी जान बचायी। ग्रामीण ने सुबह वन विभाग (Forest department) के अधिकारियों को घटना की पूरी जानकारी दी। सूचना मिलने पर वन विभाग के पदाधिकारी और कर्मी घटना स्थल पर पहुंचे।

मृतका के परिवार को तत्काल 25 हजार का मुआवजा

वन विभाग ने महिला के अंतिम संस्कार के लिए तत्काल 25 हजार का मुआवजा दिया। वहीं सरकारी प्रक्रिया (Government Process) पूरी होने के बाद 3.75 लाख मुआवजा बाद में देने की बात कही।

Share This Article