An FIR filed against a BSF jawan : रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र के भगवानपुर की रहने वाली ज्योत्सना रानी साहु ने BSF जवान विपिन कुमार, उनकी पत्नी आरती सिंह और पवन कुमार के खिलाफ डोरंडा थाने में शिकायत दर्ज की है।
ज्योत्सना ने आरोप लगाया है कि 10 अप्रैल को विपिन उनके फ्लैट में आए और गाली-गलौज करते हुए गलत नियत से उनके कपड़े फाड़ दिए। इसके बाद विपिन की पत्नी आरती सिंह और पवन कुमार ने भी उनके साथ मारपीट की और गाली-गलौज किया।
ज्योत्सना ने बताया कि उनके पति BSF में कार्यरत हैं। घटना के बाद वे डोरंडा थाने पहुंचीं और विपिन, आरती, और पवन के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।