कोडरमा: अवैध उत्खनन के मामले में प्रसिद्ध हो चुके सिरसिरवा और फुटलहिया जंगल में एक बार फिर वन विभाग द्वारा छापेमारी की गई है।
छापेमारी में एक जेसीबी मशीन, पुराना शक्तिमान ट्रक और डीजल पंपिंग सेट बरामद किया गया है।
वही 12 लोगों पर नामजद प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है।
वन परिसर पदाधिकारी अजय कुमार नायक द्वारा दिए गए सूचना के आलोक में राजेश यादव (इंदरवा), राजू यादव (इंदरवा), राजेश यादव (नेरो नावाडीह), संतोष यादव (चितरपुर), मनोज यादव (चितरपुर), विजय यादव (चितरपुर), पंकज मेहता (महेशपुर), नितेश यादव (झरीटांड़), सरजू यादव (नेरो नावाडीह), संदीप यादव (इंदरवा), किशन मेहता (जेरूआडीह) और छोटी मेहता (नावाडीह) के खिलाफ जंगल परिसर में अवैध पत्थर उत्खनन, अभ्रक का खनन एवं परिवहन करने का मामला दर्ज किया गया है।