An IAS couple story: राजस्थान (Rajasthan) की सरकार ने प्रदेश में 102 अधिकारियों का तबादला (Transfer) किया है।
2015 बैच की IAS टॉपर टीना डाबी (Tina Dabi) पर सरकार मेहरबान हुई है, उनको बाडमेर (Barmer) जिले की कलेक्टर (Collector) की जिम्मेदारी सौंपी गई है, वहीं उनके पति प्रदीप गवांडे (Pradeep Gawande) को जालोर (Jalore) जिले की जिम्मेदारी दी गई है।
वहीं प्रज्ञा केवलरमानी को बांसवाडा उदयपुर संभागीय आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है जबकि IAS जितेंद्र सोनी को दूदू और जयपुर ग्रामीण कलक्टर पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। टीना डाबी 2015 बैच की UPSC टॉपर हैं।
फिलहाल, वह जयपुर में रोजगार गारंटी योजना विभाग (Employment Guarantee Scheme Department) की कमिश्नर पद पर पोस्टेड थी। उनको भजनलाल सरकार ने बाड़मेर जिले का कलेक्टर बनाया।
टीना डाबी UPSC की परीक्षा से लेकर अपनी शादी और तलाक (Divorce) को लेकर काफी सुर्खियों में रह चुकी हैं।
तलाक के बाद वे IAS प्रदीप गवांडे से दूसरी शादी रचाई हैं। गवांडे को जालोर का कलेक्टर बनाया है।टीना डाबी इससे पहले जैसलमेर जिले की कलेक्टर रह चुकी हैं।
जुलाई में उन्होंने मैटरनिटी लिव लिया था, जिसके बाद 2013 बैच के आशीष गुप्ता को जिले की कलेक्टर का कमान सौंपा गया था। जिले से विदाई के बाद टीना डाबी ने भावुक पोस्ट लिखते हुए धन्यवाद किया था।
जैसलमेर जिला से मैटरनिटी लिव लेने के बाद उन्होंने राज्य सरकार से नॉन फील्ड पोस्टिंग मांगा था, जिसके बाद से उनको जयपुर में रोजगार गारंटी योजना के कमिश्नर पर पोस्टिंग मिली थी।
टीना डाबी सितंबर में मां बनने वाली हैं। उनकी बहन रिया डाबी भी आईएएस अधिकारी हैं। रिया ने 2020 में UPSC क्रैक किया था।