कोडरमा: जिले में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के आउटसोर्सिंग मजदूर-कर्मचारी 8 माह से लंबित मानदेय भुगतान की मांग को 28 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं, जिससे जिलावासियों को पानी आपूर्ति को लेकर समस्या उत्पन्न हो गई है।
कर्मियों ने कहा की पानी की समस्या उत्पन्न हो जाने को लेकर कार्यपालक अभियंता ने मजदूर-कर्मचारियों को केस करने की धमकी देने लगे।
उल्लेखनीय हो कि मजदूर-कर्मचारियों को सरकार के द्वारा निर्धारित मजदूरी, मानदेय भुगतान नहीं किया जाता है और न ही ईपीएफ की राशि काटी जा रही है।
इस संबंध में मजदूर-कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर अंकों बार विभागीय उच्च पदाधिकारियों के बीच समस्याओं को रखा, लेकिन पदाधिकारी उनकी समस्याओं पर किसी प्रकार का पहल नहीं किए जाने से विवश होकर कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए है।
मौके पर मजदूर-कर्मचारी समन्वय समिति के जिलाध्यक्ष रामरतन अवध्य ने कहा कि सरकार तो मजदूर-कर्मचारियों का शोषण करती ही है, वहीं इस शोषण में पदाधिकारियों की भी भूमिका अहम होती है।