चतरा में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को कुचला, मौत

Newswrap
1 Min Read
अज्ञात वाहन

Road Accident: चतरा-हजारीबाग मुख्य पथ स्थित सलीमपुर मोड़ के पास अज्ञात कोल वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। मृतकों की पहचान सदर थाना क्षेत्र के पकरिया गांव निवासी उपेंद्र भारती और असढिया गांव निवासी रवि भुइयां के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार दोनों शनिवार की देर शाम बाइक से चतरा की ओर आ रहे थे। इस दौरान दुर्घटना के शिकार हो गए। दुर्घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। राहगीरों ने इसकी जानकारी गिद्धौर थाना को दी। पुलिस ने रविवार की सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया।

घटना की जानकारी पाकर परिजन गिद्धौर थाना पहुंचे। मृत युवकों के परिजनों ने वाहन चालक की पहचान कर कारवाई करने की मांग की। इस संबंध में थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि मृतक के परिजनों के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है।

Share This Article