हाजीपुर: Bihar के हाजीपुर (Hajipur) में दलित IPS ऑफिसर की हत्या के आरोपी पूर्व सांसद और बाहुबली आनंद मोहन (Anand Mohan) की रिहाई को लेकर चिराग पासवान ने आपत्ति जताई है।
इसे लेकर उन्होंने नीतीश सरकार (Nitish Government) पर जमकर हमला बोला है।
उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के लिए नियम में बदलाव किए हैं और हत्या के आरोपी को रिहा किया है।
दलित परिवार के साथ अन्याय हुआ है। बाहुबली Anand Mohan की रिहाई को चिराग पासवान ने सरासर गलत बताया है।
चिराग ने नीतीश सरकार से पूछे तीखे सवाल
सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने नीतीश सरकार (Nitish Government) से तीखे सवाल पूछते हुए कहा कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) अक्सर कहा करते थे कि न हम किसी को फंसाते हैं न किसी को बचाते हैं तो क्या आनंद मोहन को उस समय फंसाया गया था? क्या बताया जा रहा है।
घटना जो भी हुआ है लेकिन एक दलित परिवार के साथ अन्याय हुआ है यह सरासर गलत है।
उन्होंने Nitish Kumar पर हमला बोलते हुए कहा कि जो अपराधी हैं उसे रिहा कर रहे हैं बात सिर्फ आनंद मोहन की नहीं है उनके साथ 26 से 27 लोग जो अपराधिक मामले में सजायाफ्ता थे उनको भी छोड़ा जा रहा है कहीं ना कहीं जात पात और चुनावी महत्वाकांक्षी के लिए नीतीश कुमार ने यह फैसला लिया है यह फैसला सरासर गलत है।
नीतीश सरकार की मंशा पर उठाये सवाल
चिराग पासवान ने Nitish Kumar से साफ तौर पर सवाल किया और कहा कि बिहार में जिस तरीके से शराबबंदी और बालू माफिया (Sand Mafia) और शराब माफिया के विरुद्ध जो भी पदाधिकारी करवाई में लगे हुए हैं क्या वह अधिकारी सही रूप से करवई कर पाएंगे?
क्योंकि अपराधियों का संरक्षण सरकार खुद दे रही है और अपराधी को पता होगा कि हम अपराध करेंगे तो छूट जाएंगे ऐसे में अधिकारियों का काम करना मुश्किल हो जाएगा।
‘दलित परिवार को नहीं मिला इंसाफ’
हालांकि बाहुबली आनंद मोहन की रिहाई के बाद BJP के कुछ नेता उनके समर्थन में भी बयान दे रहे हैं और कुछ रिहाई का विरोध भी कर रहे हैं जिसको लेकर चिराग पासवान ने कहा कि भले ही BJP अपनी ज्ञान दे रहा होगा, लेकिन मेरा साफ तौर पर कहना है कि आनंद मोहन की रिहाई सरासर गलत है।
कहीं ना कहीं एक दलित परिवार को इंसाफ नहीं मिला है और उनके साथ अन्याय हुआ है।
हत्या जैसे मामले में सरकार कानून को बदल कर रिहा कर रही है यह साफ तौर पर गलत है।