आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट समर स्पेशल बक्सर और आरा स्टेशनों पर भी रुकेगी

News Aroma Media
1 Min Read

नई दिल्ली: रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन के लिए रेलवे (Railway), आनंद विहार टर्मिनल (Anand Vihar Terminal) और पटना के बीच 16 से 26 जून के बीच सुपरफास्ट समर स्पेशल रेलगाड़ी (Superfast Summer Special Train) का संचालन करेगी।

रात्रि 08.55 बजे पहुंचेगी आनंद विहार टर्मिनल

उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि रेलगाड़ी संख्या 02250 आनंद विहार टर्मिनल -पटना सुपरफास्ट समर स्पेशल रेलगाड़ी 16,18, 23 तथा 25 जून को आनंद विहार टर्मिनल से सांय 07.10 बजे प्रस्था न कर अगले दिन सुबह 07.30 बजे पटना पहुंचेगी।

वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 02249 पटना-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट समर स्पेीशल रेलगाड़ी 17,19, 24 तथा 26 जून को पटना से सुबह 9 बजे प्रस्थाटन कर उसी दिन रात्रि 08.55 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।

वानानुकूलित तथा शयनयान श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी रास्ते में कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जं. ,पं. दीन दयाल उपाध्याशय जं. बक्सर तथा आरा स्टे शनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

Share This Article