अनंत-राधिका की शादी में इन मेहमानों को दिए गए दो करोड़ रुपए के गिफ्ट

इसके पिछले हिस्से में नीलम क्रिस्टल लगा है और इसमें स्क्रू-लॉक क्राउन भी है। यह घड़ी 20 मीटर तक पानी में भी खराब नहीं होती है

News Desk
1 Min Read

Anant-Radhika’s wedding: दुनिया के दिग्गज दौलतमंद और Reliance Industries  के मालिक मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी की राधिका मर्चेंट से शादी 12 जुलाई को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में एक भव्य समारोह में संपन्न हुई। समारोह में आए कुछ मेहमानों को रिटर्न गिफ्ट में दो करोड़ रुपये की घड़ियां दी गईं।

Image

‘Audemars Piguet’ ब्रांड की घड़ियां देकर सबको हैरान कर दिया। मेहमानों में शाहरुख खान और रणवीर सिंह समेत बॉलीवुड की तमाम हस्तियां भी शामिल थीं। शादी में शामिल कई मेहमानों ने इस खास तोहफे के Video को साझा भी किया है। ‘Audemars Piguet’ की ये घड़ी 18 कैरेट गुलाबी सोने से बनी है।

  • Image

इसके पिछले हिस्से में नीलम क्रिस्टल लगा है और इसमें स्क्रू-लॉक क्राउन भी है। यह घड़ी 20 मीटर तक पानी में भी खराब नहीं होती है। इस खासियत की वजह से ही घड़ियों की कीमत बहुत ज्यादा है।

Share This Article