मुंबई:Famous Industrialist Anil Ambani (मशहूर उद्योगपति अनिल अंबानी) के बेटे अनंत अंबानी ने शुक्रवार देररात शिवसेना Uddhav Balasaheb Thackeray (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से मुलाकात की।
दोनों के बीच तीन घंटे से ज्यादा समय तक चर्चा हुई। बैठक में Former Minister Aaditya Thackeray (पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे) भी उपस्थित रहे।
11 बजे मातोश्री बंगले से बाहर निकले
Anant Ambani Bandra(अनंत अंबानी बांद्रा) स्थित मातोश्री बंगले पर रात 8 बजकर 20 मिनट पर दाखिल हुए। उद्धव ठाकरे से मुलाकात के बाद अनंत करीब साढ़े 11 बजे मातोश्री बंगले से बाहर निकले।
कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं
इससे पहले Industrialist Gautam Adani (उद्योगपति गौतम अदानी) भी मातोश्री पहुंचकर उद्धव ठाकरे से मुलाकात कर चुके हैं। CM पद हटने के बाद उद्योगपतियों (Industrialist) की उद्धव ठाकरे से हो रही मुलाकातों से कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।