पलामू : शादी अथवा निकाह (Marriage) के दौरान कुछ अनहोनी और अशुभ (Bad Luck) किस्म की घटना घट जाए तो ऐसी स्थिति में शादी न करने का फैसला अहम हो जाता है।
ऐसी ही एक घटना बिहार की सीमा से सटे झारखंड (Jharkhand) के पलामू जिले (Palamu District) के पाटन से सामने आई।
निकाह का फंक्शन चल रहा था, लेकिन इसी बीच अचानक लड़की पक्ष ने बेटी का निकाह करने से साफ इनकार कर दिया। इसके बाद लड़का पक्ष को बैरंग अपने घर लौट जाना पड़ा।
निकाह के दौरान ही दूल्हे को पड़ा मिर्गी का दौरा
बताया जाता है कि शनिवार को पाटन थाना क्षेत्र के सिरमा गांव में अब्बास मियां की पुत्री शबाना खातून का निकाह लातेहार जिला (Latehar District) में तय हुआ था। लातेहार जिला के छिपादोहर के हरातु गांव से तय समय पर बारात पाटन के सिरमा गांव पहुंच गई।
शबाना खातून और अमरुद्दीन आलम के निकाह का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान अमरुद्दीन आलम (Amaruddin Alam) को मिर्गी का दौरा पड़ गया। इसके बाद शबाना के परिवार वालों ने अमरुद्दीन के साथ अपनी बेटी का निकाह कराने से साफ मना कर दिया।
इस बीच कुछ लोगों ने कन्या पक्ष के लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन, उन लोगों ने किसी की नहीं सुनी और दूल्हे को बिना निकाह किए लौट जाना पड़ा।