… और बोकारो में यहां मैदान में तोड़कर फेंक दी गई भगवान शिव और हनुमान जी की प्रतिमा, अभी…

टेक्निल और डॉग स्क्वायड टीम (Dog Squad Team) भी मौके पर है। आसपास के जंगलों में खोजबीन भी की जा रही है। बड़ी संख्या में लोग भी मौजूद हैं

News Desk
1 Min Read

बोकारो: समाज में अशांति (Disturbance) फैलाने वाले हमेशा इसकी ताक में रहते हैं। ऐसे असामाजिक तत्वों (Antisocial Elements) पर पुलिस को तो कार्रवाई करनी ही चाहिए, समाज को भी इनका बहिष्कार (Disfellowship) करना चाहिए।

यह खबर आ रही है कि बोकारो के माराफारी थाना अंतर्गत काशियाटांड़ में मौजूद मंदिर में शुक्रवार की देर रात को असामाजिक तत्वों ने भगवान शिव और हनुमान जी (Hanuman Ji) की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया है।

इसकी सूचना ग्रामीणों ने शनिवार को पुलिस को दी। फौरन पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।

… और बोकारो में यहां मैदान में तोड़कर फेंक दी गई भगवान शिव और हनुमान जी की प्रतिमा, अभी…- … And here in Bokaro, the idols of Lord Shiva and Hanuman ji were broken and thrown in the ground, now…

टेक्निल और डॉग स्क्वायड टीम

बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह में जब स्थानीय युवक मंदिर के पास फील्ड में दौड़ने और घूमने आए तो देखा कि हनुमान जी और शिवजी की मूर्ति क्षतिग्रस्त कर फील्ड में फेक दी गई है।

- Advertisement -
sikkim-ad

सूचना पाकर बोकारो सिटी DSP (Bokaro City DSP), मुख्यालय DSP, ट्रैफिक DSP व कई थानों के प्रभारी और पुलिस बल मौके पर तैनात हैं।

टेक्निल और डॉग स्क्वायड टीम (Dog Squad Team) भी मौके पर है। आसपास के जंगलों में खोजबीन भी की जा रही है। बड़ी संख्या में लोग भी मौजूद हैं।

Share This Article