पलामू : आज के दौर में भी समाज में बाल विवाह (Child Marriage) की रह-रह कर सामने आने वाली घटनाएं हमारी सामाजिक विद्रूपता की ओर संकेत करती हैं। ऐसा ही एक मामला पलामू जिले से आया है।
बताया जाता है कि एक 12 साल की बच्ची की शादी 45 साल के अधेड़ से कराई जा रही थी। इसकी सूचना जैसे ही चाइल्डलाइन और पुलिस (Childline and Police) को मिली, ऐन वक्त पर उनकी सक्रियता ने बच्ची को बाल विवाह की भेंट चढ़ने से बचा लिया।
बच्ची का रेस्क्यू कर बालिका गृह (Girls Home) में भेज दिया गया है। बच्ची चौथी कक्षा में पढ़ती है और आगे भी पढ़ना चाहती है।
दूल्हे से की जा रही है पूछताछ
बताया जा रहा है कि दूल्हा राजेश कुमार पांडेय (Rajesh Kumar Pandey) पाटन का रहने वाला है। बच्ची मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र की है। शादी रुकवाने के बाद पुलिस और चाइल्ड लाइन की टीम ने बच्ची और दूल्हे को थाना ले लाई, जहां से बच्ची को CWC को सौंप दिया गया।
CWC ने बच्ची को बालिका गृह में भेज दिया है। इस मामले में बच्ची के परिजनों को काउंसेलिंग (Counseling) के लिए CWC में बुलाया गया है। पुलिस और चाइल्ड लाइन की टीम (Police and Child Line Team) दूल्हे से पूछताछ कर रही है।