देवघर: किसी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि दोस्तों ने एक DJ संचालक राज केशरी उर्फ राजा केशरी को गोली मार दी।
तुरंत उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज करने के बाद डॉक्टरों ने रांची RIMS रेफर कर दिया है।
मामला देवघर नगर थाना (Deoghar Nagar Police Station) क्षेत्र के जलसार इलाके का। यह घटना बुधवार की रात को घटी।
गोली पीठ में लगकर पेट से होते हुए बाहर निकली
जानकारी मिलते ही SP सुभाषचंद्र जाट, SDPO पवन कुमार, नगर थाना प्रभारी विक्रम प्रताप सिंह सदर अस्पताल पहुंचे और घायल युवक से सदर अस्पताल में मुलाकात कर घटना के विषय में पूछताछ की।
इस बीच ऑन ड्यूटी चिकित्सक (On Duty Doctor) डॉ. शंकरलाल मुर्मू व डॉ प्रेम प्रकाश ने SP को बताया कि गोली पीठ की ओर से मारी गई। गोली पेट के रास्ते सामने से बाहर निकल गई है।
पुलिस ने दो संदिग्धों को उठाया
घायल राजा से पूछताछ के बाद एसपी के निर्देश पर नगर थाना प्रभारी व अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने घटनास्थल व आसपास छापामारी (Raid) कर दो संदिग्धों को उठाया।
दोनों को नगर थाने में लाकर पुलिस पूछताछ कर रही है। घायल राजा की मां रेखा देवी ने SP के समक्ष DJ कारोबार में सहयोगी के तौर पर जुड़े मोनू ठठेरा व नीतीश कुमार पर फोन कर बेटे को बुलाने और गोली मारने की आशंका जताई है।
SP सुभाष चंद्र जाट ने कहा कि जलसार रोड पर भारती होटल के समीप DJ का कारोबार करने वाले राजा नामक युवक को एक गोली मारी गई है।
प्रारंभिक सूचना के अनुसार ये नशा के मामले को लेकर आपसी विवाद का मामला हो सकता है।
पुलिस साइंटिफिक तरीके (Scientific Method) से मामले की जांच कर रही है। बदमाश जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।