…और इस तरह 25 लाख के इनामी नक्सली PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप को सरेंडर कराने का चल रहा प्रयास…

जानकारी मिल रही है कि एसपी अमन कुमार के निर्देश पर तोरपा के पुलिस इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह और रनिया थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार रांची के जगन्नाथपुर मंदिर के समीप जाकर दिनेश गोप के माता-पिता व बहनोई से मिले हैं

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: हेमंत सरकार की नीति (Hemant government’s policy) के आलोक में पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप (Dinesh Gope) को सरेंडर कराने का प्रयास पुलिस की ओर से जारी है। सर्वविदित है कि दिनेश 25 लाख रुपए का इनामी है।

जानकारी मिल रही है कि SP Aman Kumar के निर्देश पर तोरपा के पुलिस इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह और रनिया थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार रांची के जगन्नाथपुर मंदिर के समीप जाकर दिनेश गोप के माता-पिता व बहनोई से मिले हैं। समझना यह है की पारिवारिक स्तर से मिलने-जुलने का यह प्रयास कितना सफल होता है।

दिनेश गोप को लगी है गोली

ऐसा कहा जा रहा है कि पुलिस दिनेश गोप के परिवार को समझा रही है कि उसे सरेंडर (Surrender) कर सरकार की नीति का लाभ उठाना चाहिए। पुलिस की गोली से मरने से अच्छा है कि सरेंडर कर दे।

पिछले दिनों हुई एक मुठभेड़ (Encounter) में दिनेश गोप को गोली लगी है। माता-पिता का कहना है कि उनकी बात दिनेश गोप से नहीं होती है। वह घर कभी आता भी नहीं है। किसी माध्यम से खबर कर सरेंडर करने के लिए उसे समझाएंगे।

TAGGED:
Share This Article