… और देखते ही देखते अपराधियों ने दनादन शुरू कर दी फायरिंग, दो लोग जख्मी

डाल्टनगंज निवासी जमील अंसारी किसी काम को लेकर महुआडांड़ थाना क्षेत्र के लूरगुमी गांव गया था

News Aroma Media
1 Min Read

लातेहार : न आव देखा, न ताव। बस देखते ही देखते अज्ञात अपराधियों (Unknown Criminals) ने शुरू कर दी फायरिंग (Firing)। मामला लातेहार जिले में महुआडांड़ थाना क्षेत्र के लूरगुमी गांव के पास का है।

दिनदहाड़े इस गोलीबारी में दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। इनमें डाल्टनगंज निवासी जमील अंसारी (Jameel Ansari) को 3 गोलियां लगी हैं। दूसरे घायल बरदोनी गांव निवासी तिवारी नायक हैं। उन्हें एक गोली लगी है। हालांकि घटना को अंजाम देने का कारण अभी तक पुष्ट नहीं हो सका है।

गोलीबारी के तुरंत बाद फरार हो गए अपराधी

बताया जाता है कि डाल्टनगंज निवासी जमील अंसारी किसी काम को लेकर महुआडांड़ थाना क्षेत्र के लूरगुमी गांव गया था। इसी दौरान अचानक अपराधियों (Criminals) ने उस पर हमला बोल दिया। फायरिंग के दौरान तिवारी नायक को भी एक गोली लग गई। गोलीबारी के तुरंत बाद अपराधी वहां से फरार हो गए।

Share This Article