Child Lifter : शनिवार को मानगो के उलीडीह (Ulidih) के शंकोसाई रोड नंबर पांच में बच्चा चोरी (Child Theft) के शक में स्थानीय लोगों ने पकड़ कर एक युवक की पिटाई कर दी।
युवक का नाम शोएब अंसारी है, जो हयातनगर का निवासी है।
पिटाई से शोएब घायल हो गया। उसका इलाज MGM अस्पताल में कराया गया।
क्या है पूरा मामला
पुलिस के अनुसार, शोएब ने बताया कि वह दूध का कारोबार (Milk Business) करता है।
वह शंकोसाई रोड नंबर एक से एक गाय और बछड़ा खरीदकर ले जा रहा था।
दोनों को ले जाने में कठिनाई हो रही थी, इसलिए उसने रास्ते में एक बच्चे से कहा कि वह गाय के बछड़े को ले जाने में मदद करे।
वह 100 रुपये देगा। बच्चा मान गया और साथ चलने लगा।
कुछ दूर जाने पर बच्चे के पिता ने पीछे से रोका और पूछताछ करने लगे।
इतने में ही स्थानीय लोगों ने उसकी पिटाई कर दी।
गाय और बछड़े को भी पुलिस ने किया जब्त
बच्चे के पिता बिपुल कुमार यादव ने पुलिस को बताया कि वह युवक को नाम से नहीं जानता पर युवक अक्सर उसके घर के सामने से ही गुजरता है।
वह जब घर वापस आया तो पत्नी ने बताया कि बच्चा नहीं मिल रहा है।
आसपास के लोगों ने बताया कि बच्चे को एक युवक अपने साथ ले गया है। थोड़ी दूरी पर जाकर युवक को रोककर बात ही कर रहा था तभी लोगों ने बच्चा चोरी के आरोप में पीटना शुरू कर दिया।
दूसरी और गाय (Cow) और बछड़े (Calves) को भी पुलिस ने जब्त कर लिया।