… और देखिए कैसे ACB के हत्थे चढ़ गए धनबाद डीसी ऑफिस के बड़ा बाबू

डीसी कार्यालय के अभिलेखागार में कार्यरत प्रधान लिपिक कृष्णेन्दु चौधरी को धनबाद एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने चार हजार रुपए घूस लेते रंगेहाथ दबोच लिया।

News Aroma Media

धनबाद : शनिवार को डीसी कार्यालय के अभिलेखागार में कार्यरत प्रधान लिपिक कृष्णेन्दु चौधरी को धनबाद एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने चार हजार रुपए घूस लेते रंगेहाथ दबोच लिया।

कृष्णेंदु चौधरी को टीम हीरापुर के मास्टरपाड़ा स्थित उनके आवास पहुंचे। आवास पर भी छानबीन की गई‌।

सर्वे अभियान की कॉपी लेने के लिए मांगी गई थी रिश्वत

एसीबी डीएसपी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि टुंडी प्रखंड के मनियाडिह थाना क्षेत्र के उमेश सिंह से सर्वे अभियान की कॉपी के लिए कृष्णेन्दु चौधरी 6 हज़ार रुपए की मांग कर रहे थे। उसके बाद 4 हज़ार में बात फ़ाइनल हुई।

उमेश सिंह ने फौरन धनबाद एसीबी से इसकी शिकायत की। इसके बाद डीसी कार्यालय के रेकर्ड रूम का हेड क्लर्क कृष्णेन्दु चौधरी एसीबी की जाल में फस गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।