साहिबगंज: साहिबगंज (Sahibganj) में जिरवाबाड़ी थाना (Jirwabari Police Station) क्षेत्र के लोहंडा में बुधवार को अचानक फायरिंग (Firing) शुरू हो गई। अपराधियों ने राकेश मंडल पर 5 गोलियां चलाई।
घायल व्यक्ति की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घायल को उनके परिजन ने गंभीर हालत में सदर अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार (First Aid) के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
जमीन विवाद से जुड़ा मामला
घटना के संबंध में घायल राकेश मंडल का भाई जोगी मंडल ने बताया कि बबलू मंडल, बूढ़ा मंडल सहित अन्य हमारे खेत पर अवैध कब्जा (Illegal Possession) करना चाहता है।
इसी इरादे से हमारे भाई पर आज गोली चलाई। पहले भी इनके द्वारा हमारे परिवार के दो लोगो की जान ली गई है। जमीन में हाई कोर्ट (High Court) से हमारी डिग्री हुई है।