कोडरमा: कोडरमा-गोमो रेलखंड (Koderma-Gomo Railway Section) पर लाराबाद ब्लॉक हाल्ट (Larabad Block Halt) और हीरोडीह रेलवे स्टेशन (Herodih Railway Station) के बीच रविवार की सुबह एक मालगाड़ी पर लदी रेलवे पटरी अचानक ट्रैक पर गिरने लगी।
मालगाड़ी कोडरमा से रेलवे पटरी लोड कर धनबाद की ओर जा रही थी। मालगाड़ी पर लोड पटरी रेल ट्रैक में फंसने से डाउन लाइन (Down Line) में आवागमन लगभग तीन घंटे तक पूरी तरह बाधित रहा।
इस तरह ट्रक से हटाई गई रेल पटरी
घटना की जानकारी धनबाद कंट्रोल को दी गई। धनबाद कंट्रोल (Dhanbad Control) से घटना की जानकारी मिलते ही RPF कोडरमा और रेलवे विभाग के तकनीकी कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और रेलवे पटरी को काटकर ट्रैक से हटाया।
करीब 7:30 बजे डाउन लाइन क्लियर (Down Line Clear) हुआ। इस टाइम तक कई ट्रेनें खड़ी रहीं।