US White House : पिछले हफ्ते राष्ट्रपति जो बिडेन (President Joe Biden) ने प्राइड मंथ (Pride Month) को लेकर एक समारोह का आयोजन किया गया था यह समारोह का आयोजन वाइट हाउस अमेरिका (White House America) में किया गया था जिसके बाद एक Video Social Media पर काफी चर्चा में है Viral हो रही इस वीडियो में देखा गया कि रोज मोटा या नाम की एक ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट (Transgender Activist) वीडियो में टॉपलेस (Topless) हो गई यह वीडियो वायरल होने के बाद अमेरिका के वाइट हाउस ने फैसला लिया कि अब से उन्हें किसी भी कार्यक्रम में नहीं बुलाया जाएगा ऐसा बताया जा रहा है कि जब Transgender Topless हुई थी उस वक्त वहां पर राष्ट्रपति जो बिडेन मौजूद थे।
GRAPHIC: Trans TikTok “influencer” Rose Montoya, posed topless at Biden’s White House Pride celebration. Next to him is a biological female, also topless, who had her breasts surgically removed. pic.twitter.com/1cprqxtkcQ
— Charlie Kirk (@charliekirk11) June 13, 2023
आमंत्रित नहीं किया जाएगा भविष्य में ऐसे लोगों को
White House प्रेस ब्रीफिंग (Press Briefing) में बोलते हुए जीन-पियरे ने कहा कि निश्चित रूप से भविष्य में ऐसे लोगों को आमंत्रित नहीं किया जाएगा।
White House के प्रेस सचिव काराइन जीन-पियरे ने मंगलवार 13 जून को Transgender के हरकत पर अपनी तरफ से प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उसका व्यवहार बिल्कुल स्वीकार करने लायक नहीं था।
उसने सैकड़ों लोगों के सामने ऐसी हरकत की वो भी तब जब कई लोग अपने परिवार वालों के साथ कार्यक्रम में मौजूद थे।
LGBTQ समुदाय के प्रति समर्थन करते है राष्ट्रपति
हाल ही में कुछ रिपब्लिकन नेताओं (Republican Leaders) की तरफ से राज्य स्तर पर ड्रैग शो (Drag Show) को प्रबंधित करने और उन युवाओं के लिए विकल्पों को सीमित करने के लिए जोड़ दिया गया है।
जो अपने लिंग को बदलने की लगातार मांग कर रहे हैं जो बिडेन ने शनिवार को कहा कि उनके पास पूरे समुदाय के लिए एक संदेश है लेकिन विशेष रूप से ट्रांसजेंडर बच्चों (Transgender Children) के लिए कि अमेरिका में आपको प्यार किया जाता है।
आपको सुना जाता है और समझा जाता है इसी के साथ राष्ट्रपति जो बिडेन ने LGBTQ समुदाय के प्रति समर्थन को दिखाने के लिए कार्यक्रम की मेजबानी की थी।