लातेहार : जिले के बरवाडीह थाना क्षेत्र के लेदगाई गांव में गुरुवार को पुलिस बल पर गांव के कुछ लोगों ने हमला (Attack On Police Force) कर दिया।
इस घटना में थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह समेत छह पुलिसकर्मी घायल (Policeman Injured) हो गए। हालांकि पुलिस ने घटना में शामिल सतीश यादव, कमल यादव समेत अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह ने बताया कि लेदगाई गांव के कुछ लोगों के द्वारा पुलिस के पास लगातार यह आवेदन दिया जा रहा था कि गांव में एक प्राइवेट स्कूल संचालक के द्वारा गैरमजरूआ जमीन (Unmarried Land) पर अवैध कब्जा कर स्कूल भवन का निर्माण कराया जा रहा है ।
जवानों और अधिकारियों पर ही हमला कर दिया गया
इसी मामले की जांच करने के लिए अंचलाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस की टीम गांव पहुंची थी। अंचलाधिकारी ने स्कूल भवन का निर्माण करा रहे सतीश यादव, कमल यादव आदि से जब जमीन की कागजात की मांग की तो उन लोगों ने कागजात दिखाने से मना किया और बदसलूकी करने लगे। स्कूल संचालकों के द्वारा पुलिस बल के साथ धक्का-मुक्की भी की गई।
उस समय पुलिस बल की संख्या कम होने के कारण सभी लोग वापस आ गए जिसके बाद अंचलाधिकारी (Circle Officer) ने आरोपियों के खिलाफ थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई ।
वरीय अधिकारियों (Superior officers) के आदेश के बाद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम वापस गांव पहुंची, जहां पुलिस के जवानों और अधिकारियों पर ही हमला कर दिया गया ।
छह पुलिस के जवान घायल
इस हमले में छह पुलिस के जवान घायल हो गए। थाना प्रभारी ने बताया कि मारपीट की घटना में शामिल सभी आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
वह घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सरदार (Inspector Dharmendra Sardar) को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया । अन्य पुलिसकर्मियों का इलाज स्थानीय अस्पताल में ही किया जा रहा है।