Vahbiz Dorabjee : सिनेमा जगत (Cinema World) में कई जोड़े प्यार की बेहतरीन मिसाल है तो वही कई जोड़ो ने 2-3 शादियां की हैं। फिर भी प्यार को मौका देने से ये लोग कतराते नहीं।
ऐसे में एक और Actress अपनी दूसरी शादी को लेकर चर्चा में हैं। उनका कहना है कि ‘ये उनका हक है और Actress ने प्यार को अपनी जिंदगी में दूसरा चांस दिया है।’
आज के इस युग में जरूरी नहीं है कि सभी कपल्स शारुख -गौरी (Couples Sharukh – Gauri) जैसे हों जो कि मुश्किल घड़ी में भी एक-दूसरे का साथ निभाएं।
हर छोटी छोटी बात तलाक तक पहुंच जाती है। TV की फेमस एक्ट्रेस वाहबिज दोराबजी (Vahbiz Dorabjee) अपनी दूसरी शादी को लेकर चर्चा में हैं।
शादी को दूसरा मौका देना चाहती है एक्ट्रेस
एक्ट्रेस वाहबिज ने लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं। उनकी शादीशुदा जिंदगी मुश्किलों भरी रही है। लेकिन, फिर भी वो अपने आपको और शादी को दूसरा मौका देना चाहती हैं।
इसे उन्होंने अपना हक बताया है और प्यार पर एक बार फिर से भरोसा जताया है। वाहबिज दोराबजी (Vahbiz Dorabji) तलाक के बाद खुद को दूसरा मौका देकर बची अपने नए हमसफ़र के साथ जीना चाहती हैं।
वो पुरानी बातों और गम में खुद को नहीं रहने देना चाहती हैं। Actress ने इसकी तैयारी भी कर ली है। वो फिर से शादी के बंधन में बंधने की तैयारी कर रही हैं।
वाहबिज दोबारा प्यार पाने की हकदार हैं
वाहबिज ने दूसरी शादी करने का फैसला किया है। उन्होंने हाल ही में Hindustan Times को दिए इंटरव्यू में कहा कि ‘अगर जिंदगी उम्मीद के मुताबिक नहीं है तो इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि आप प्यार पाने के हकदार नहीं हैं।
’ कई सीरियल में काम कर चुकी वाहबिज (Vahbiz) ने कई सीरियल में बेहतरीन किरदार निभाए है। ‘प्यार की ये एक कहानी’ और ‘बहू हमारी रजनी कांत’ जैसे शोज में काम कर चुकी हैं।
जिंदगी में पॉजिटिव रहना चाहती हैं अभिनेत्री
पहले पति से रिश्ता टूटने के बाद वाहबिज आज भी शादी और प्यार पर यकीन करती हैं। उन्होंने कहा कि ‘वो जल्द ही दूसरी शादी करेंगी।’
बाकी आगे की जानकारी के बारे में बात करने से उन्होंने मना कर दिया। हालांकि, वो Positive रहने की बात करती हैं। उनका मानना है कि सही वक्त पर हर चीज होती है।
शादी के 4 साल बाद तालक
बता दें कि Vahbiz ने इससे पहले विवियन डिसेना (Vivian Disena) से साल 2013 में शादी की थी। सीरियल ‘प्यार की ये एक कहानी’ के सह किरदार थे विवियन।
हालांकि, दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक चल नहीं पाया था। दोनों 2017 में ही अलग हो गए थे। इस तलाक (Divorce) को वो अपने लिए काफी दर्दनाक बताती हैं।