… और निर्दयी भाई ने नाबालिग बहन को मार दी गोली, अस्पताल में…

घटना की सूचना पर कतरास पुलिस (Katras Police) पहुंची और मामले की जांच में कर रही

News Aroma Media
1 Min Read

धनबाद: पारिवारिक कलह को लेकर कतरास थाना (Katras police station) क्षेत्र के भगत मोहल्ला की सब्जी पट्टी में एक निर्दयी भाई ने अपनी नाबालिक बहन की जांघ में गोली मार दी।

घटना के बाद परिजन आनन-फानन में उसे लेकर शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SNMMCH) पहुंचे।

वहां उसका इलाज चल रहा है। स्थिति गंभीर है।

घटना की सूचना पर कतरास पुलिस (Katras Police) पहुंची और मामले की जांच में कर रही है।

Share This Article