Mumbai Air Hostess Rupal Ogre Murder: मुंबई के पवई इलाके में एक ट्रेनी एयर होस्टेस के मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है। उसके फ्लैट में ही बेरहमी से उसकी हत्या कर दी गई है।
उसकी खून से सनी लाश पुलिस ने फ्लैट से बरामद की है। इस मामले में छानबीन को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है। अब पुलिस कत्ल का मकसद तलाश कर रही है।
पवई पुलिस ने रविवार की रात पवई बिल्डिंग में रहने वाली एयर होस्टेस रूपल ओग्रे की लाश उनके फ्लैट से बरामद की। पुलिस सूचना मिलने पर मौका-ए-वारदात पर पहुंची और पूरे घर में छानबीन की। सबूत जुटाए। इसके बाद लाश का पंचनामा कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए रवाना कर दिया।
40 साल का एक शख्स अरेस्ट
पुलिस ने इस संबंध में आईपीसी की धारा 302 के तहत कत्ल का मामला दर्ज किया और केस की छानबीन शुरू कर दी। इसी दौरान पुलिस को सर्विलांस की मदद से इस सनसनीखेज हत्याकांड के मामले में एक शख्स के बारे में पता चला।
इसके बाद पुलिस ने दबिश देकर उस चालीस साल के शख्स को गिरफ्तार कर लिया। अब पुलिस उस शख्स से पूछताछ कर रही है।
घर में अकेली थी एयर होस्टेस
मुंबई पुलिस की जोन 10 के डीसीपी दत्ता नलवाडे ने बताया, “हमने तकनीकी सबूतों के आधार पर एक निजी हाउसकीपिंग फर्म में क्लीनर के रूप में काम करने वाले आरोपी विक्रम अटवाल को गिरफ्तार कर लिया है।
हम हत्या और इसके पीछे के मकसद के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए उससे आगे की पूछताछ कर रहे हैं।”रूपल ओग्रे अपनी छोटी बहन के साथ पवई पुलिस स्टेशन के तहत आने वाले अंधेरी पूर्व में स्थित एनजी कॉम्प्लेक्स में रहती थी।
उसकी छोटी बहन कुछ दिन पहले रायपुर में मौजूद अपने मायके चली गई थी। उसके जाने के बाद से ही रूपल ओग्रे घर में अकेली थी। वारदात के वक्त भी वो घर में अकेली ही थी। उसी दौरान उसका कत्ल कर दिया गया।