गोरखपुर: गोरखपुर के चंपा देवी पार्क मैदान में गुरुवार को सामूहिक विवाह कार्यक्रम (Mass Marriage Ceremony) का आयोजन हुआ जिसमें CM योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) भी पहुंचे।
इस समारोह में डेढ़ हजार जोड़े विवाह के पावन बंधन में बंधे। नवयुगलों में हिन्दू, मुस्लिम (Hindu, Muslim) दोनों शामिल रहे। सभी नव दम्पतियों को आशीर्वाद देते हुए मुख्यमंत्री ने उनके सुखमय जीवन की कामना की।
इस अवसर पर उन्होंने मंच से दो अल्पसंख्यक जोड़ों समेत दस नवयुगलों को प्रमाण पत्र और उपहार-शगुन किट (Certificate and Gift – Shagun Kit) भेंट किया। प्रमाण पत्र (Certificate) देने के दौरान मुख्यमंत्री ने जोड़ों से आत्मीय संवाद भी किया।
इन गरीब बेटियों के पाल्यों ने शायद कभी यह कल्पना नहीं की थी कि उनकी बिटिया की शादी इतने VIP अंदाज में होगी।
रवि किशन ने मंगलगीत गाने के लिए खुद माइक थाम लिया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) आशीर्वाद देने खुद आएंगे और भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार, सांसद रविकिशन मंगलगीत गाएंगे।
पर, CM योगी की पहल, उनकी संवेदनशीलता और आत्मीयता (Sensitivity and Intimacy) से गरीब बेटियों व उनके पाल्यों के लिए अकल्पनीय यह नजारा हकीकत में नजर आया।
सामूहिक विवाह कार्यक्रम (Mass Marriage Ceremony) में मुख्यमंत्री की मौजूदगी तो खास थी ही, माहौल में उस वक्त उमंग का रंग और चढ़ गया जब भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और सांसद रवि किशन ने मंगलगीत गाने के लिए खुद माइक थाम लिया।
CM मुस्कुराने लगे
रवि किशन (Ravi Kishan) ने पीली पगड़िया वाला बन्ना, पीयर सरसो, बन्नी के भैया जैसे गीतों से माहौल को मंगल और मस्ती के संगम पर पहुंचा दिया।
इस दौरान जब उन्होंने अलहदा अंदाज में संगीतकार से ढोलक पर ठेका देने और लोक गायक राकेश उपाध्याय (Rakesh Upadhyay) से संगत देने को कहा तो मुख्यमंत्री भी हंसने लगे।
इस बीच रविकिशन ने विधायक राजेश त्रिपाठी (Rajesh Tripathi) को भी माइक तक गाने के लिए खींच लिया था। रविकिशन ने बीच में लोगों को यह भी सुनाया कि महाराज जी ने उनसे मंगलगीत गाने को कहा है। यह सुन, CM मुस्कुराने लगे।