… और भाई की जान बचाने के लिए स्कूटी से मुंबई निकल गया यह युवक

उसे विश्वास है कि उसे मदद मिलेगी और उसकी भाई की जान बच जाएगी

News Aroma Media
1 Min Read

हजारीबाग: आर्थिक संकट (Economic Crisis) की घड़ी में मदद की उम्मीद चाहे जितनी दूर हो, जज्बा हो तो इंसान को वक्त वहां पहुंचा ही देता है।

हजारीबाग (Hazaribagh) का राजा इसका एक उदाहरण है। बताया जा रहा है कि अपने भाई की जान बचाने के लिए यह युवक गुरुवार को स्कूटी से मुंबई के लिए निकल चुका है।

भाई की किडनी है खराब

भाई की किडनी खराब है। इलाज में लाखों रुपए लगने हैं और इसका उपाय नहीं हो पा रहा है।

राजा को मालूम है कि ऐसी स्थिति में सोनू सूद और सलमान खान जैसे अभिनेता मदद करते हैं।

वहां पहुंचकर उनसे मिलना और मदद की गुहार लगाना उसका मकसद है। उसे विश्वास है कि उसे मदद मिलेगी और उसकी भाई की जान बच जाएगी।

- Advertisement -
sikkim-ad
TAGGED:
Share This Article