… और इस तरह साहिबगंज में ठनका ने ले ली 4 बच्चों की जान, खेलने के दौरान सभी पेड़ के नीचे…

थाना प्रभारी राकेश कुमार ने इस बात की पुष्टि की है कि आकाशीय बिजली गिरने से चार बच्चों की मौत हुई है, जबकि एक बच्ची की हालत गंभीर है

News Update
1 Min Read

साहिबगंज : अचानक बारिश (Rain) होने के कारण 5 बच्चे एक पेड़ के नीचे खड़े थे।

इसी दौरान आकाशीय बिजली यानी ठनका गिरा, जिसकी चपेट में आकर 4 बच्चों की जान चली गई और एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई।

घटना राजमहल (Raj Mahal) के राधानगर थाना इलाके की है। सभी बच्चे आम के बगीचे में खेल रहे थे।

जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

जानकारी मिलते ही पुलिस (Police) तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।

थाना प्रभारी राकेश कुमार ने इस बात की पुष्टि की है कि आकाशीय बिजली गिरने से चार बच्चों की मौत हुई है, जबकि एक बच्ची की हालत गंभीर है।

- Advertisement -
sikkim-ad

मृतकों में 14 साल की आयशा खातून (पिता हुमायूं शेख), 7 साल का नजरुल इस्लाम (पिता हुमायूं शेख), 6 साल का जाहिद आलम (पिता अशराफुल शेख) और 10 साल का तौकीर आलम (पिता मेहबूब आलम) शामिल हैं।

गंभीर रूप से झुलसी बच्ची 6 साल की नास्नारा खातून (पिता हुमायूं शेख) है।

Share This Article