Pre Wadding Photo Shoot : इन दिनों शादी से पहले लोग प्री-वेडिंग शूट (Pre Wedding Shoot) करवाना बेहद पसंद करते है।‘Pre-Wedding Photoshoot’ में कई कपल्स अलग-अलग तरह से तस्वीरें खिंचवाते हैं।
बहुत से लोग पेशेवर फोटोग्राफरों (Professional Photographers) के जरिए तस्वीरें क्लिक करवाते हैं। तो वहीं कुछ कपल तो इसके लिए बड़ी रकम खर्च करने से हिचकते तक नहीं हैं।
लेकिन क्या आपने कभी किसी कपल को सांप के साथ ‘प्री- वेडिंग फोटोशूट’ (‘Pre-Wedding Photoshoot’) करते देखा है? अगर नहीं तो अब इसकी भी बारी आ गई है।
फ्रेम में नजर आया सांप
एक कपल के ‘प्री-वेडिंग फोटोशूट’ में सांप नजर आया। फ्रेम में सांप के साथ कपल दिखाई दे रहे हैं।
इसे लेकर सवाल लाजमी है कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया? कपल ने खुद की तस्वीरें खिंचवाने के लिए Photographer को पैसे दिए मगर एक अलग ही लव स्टोरी दिखाई दे रही है।
इस फोटो शूट की कई तस्वीरें शेयर की गई हैं। तस्वीर में युवती एक घर के पास टहल रही है।
अचानक उसकी नजर एक सांप पर पड़ी। इसके बाद उन्होंने स्नेक रेस्क्यू टीम (Snake Rescue Team) को फोन किया।
ऐसे शुरू हुई लव स्टोरी
उसके बाद युवती की Call Receive करने पर दो युवक एक स्कूटी पर आए। एक युवक युवती को देखकर मुस्कुराया।
युवती युवक को वह जगह दिखाती है जहां उसने सांप देखा था।
उसके बाद युवक सांप को पकड़ रहा है। युवती दूर से देख रही है।
सांप को पकड़ने के बाद युवक स्कूटी पर निकल रहा है, हाथ से इशारा करते हुए युवती फोन पर बात करने के लिए कहता है।
इसके बाद दोनों फोन पर बात करने लगे। इस तरह वे प्यार में पड़ जाते हैं। इस कहानी को कपल ने तस्वीरों के थ्रेड (Photo Thread) के जरिए हाईलाइट किया है।
आखिरी तस्वीर में कपल एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आ रहा है और उनके पीछे सांप नजर आता है।
सोशल मीडिया (Social media) पर जैसे ही यह तस्वीर सामने आई, इसे लेकर काफी बवाल मच गया। यह Photo shoot कहां है इसका पता नहीं चल सका है।