…और चलते-चलते अचानक रेलवे पार्सल यान का खिसक गया बफर,हादसा होते-होते..

News Aroma Media
1 Min Read

धनबाद : मंगलवार को धनबाद रेलवे स्टेशन (Dhanbad Railway Station) से दिल्ली (Delhi) के लिए रवाना हुआ रेलवे की उच्च क्षमता पार्सल यान (High Capacity Parcel Van) का बफर भूली हॉल्ट से आगे बढ़ने के बाद खिसक गया।

इसके कारण पार्सल यान अचानक रुक गया। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद पार्सल यान को ठीक कर गंतव्य स्थान के लिए रवाना कर दिया गया है।

इस घटना से किसी तरह का कोई भी नुकसान नहीं हुआ है।

रेल कर्मियों ने तुरंत अधिकारियों को दी स्थिति की जानकारी

बताया जाता है कि ट्रेन के रुकते ही रेल कर्मियों (Railway Workers) ने स्थिति की जानकारी तुरंत आला अधिकारियों को दी।

थोड़ी देर बाद रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पार्सल यान की जांच की। तब पता चला कि पार्सल यान के दो डिब्बों के बीच का बफर खिसक गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस वजह से अचानक गाड़ी रुक गई। रेल कर्मियों और अधिकारियों ने मिलकर बफर को ठीक किया। इसके बाद गाड़ी रवाना हुई।

DRM कमल किशोर सिन्हा और ADRM आशीष झा ने कहा कि बफर में दिक्कत आई थी, जिस कारण इस ट्रेन को भूली हॉल्ट पर खड़ा किया गया। दुरुस्त करने के बाद गाड़ी रवाना हुई।

Share This Article