चाईबासा : यह तो घोर लापरवाही है कि किसी गर्ल्स हॉस्टल में रहकर पढ़ने वाली लड़की किसी अनजान के साथ बाहर निकल जाए और एक सप्ताह बाद फिर वापस आए। चाईबासा के जेवियर गर्ल्स कॉन्वेंट स्कूल से ऐसा ही एक मामला सामने आया है।
बताया जाता है कि अभिभावक के बिना हस्ताक्षर के ही 11वीं कक्षा की एक नाबालिक छात्रा को किसी अनजान के साथ स्कूल के वार्डन ने जाने दिया। सोमवार की शाम छात्रा मिल गई। छात्रा झींकपानी प्रखंड की है।
अभिभावकों ने जताया आक्रोश
बताया जाता है कि रविवार को छात्रा मोनिका मुंडा के अभिभावक जब जेवियर गर्ल्स कॉन्वेंट स्कूल चाईबासा मुलाकात करने के लिए पहुंचे तो छात्रा नहीं मिली। इसके बाद इस मामले का खुलासा हुआ।
इतने दिनों तक स्कूल प्रबंधन की ओर से भी बच्ची की खोजबीन नहीं की जा रही थी। इसके कारण अभिभावक भी स्कूल के खिलाफ आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं। परिजन को भी सूचना नहीं देना दुर्भाग्यपूर्ण है। इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त योग्य नहीं है।
छात्र की बहन ने बताया कि गायब मेरी बहन सोमवार की शाम को मिल गई। लगातार छानबीन के बाद मिली। इसमें स्कूल का कोई सहयोग नहीं रहा। स्कूल प्रशासन ने अपने नियम के खिलाफ काम किया है। किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ छात्रा को नहीं जाने देना चाहिए।