क्राइमभारत

गर्ल्स हॉस्टल में मिला खुफिया कैमरा, बॉयज हॉस्टल में शेयर हुए फुटेज, फाइनल ईयर का एक छात्र हिरासत में …

Hidden camera in girls hostel washroom:आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के कृष्णा जिले में गुडलवालेरु कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (Gudlavalleru College of Engineering) के गर्ल्स हॉस्टल (Girls’ hostel) में खुफिया कैमरा (Hidden camera) मिलने का मामला सामने आया है।

खुफिया कैमरे की बात सामने आने के बाद से हड़कंप मच गया है।

‘We Want Justice’ के नारे लगा रही छात्राएं

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार एक छात्रा की नजर जब खुफिया कैमरे पर पड़ी तो उसने तुरंत हॉस्टल प्रबंधन को इस बात की जानकारी दी।

कैमरे से रिकॉर्ड किए गए कुछ फुटेज बॉयज हॉस्टल (Boys Hostel) में शेयर भी हुए हैं। इस घटना से नाराज छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन (Protest) शुरू कर दिया है।

इंजीनियरिंग कॉलेज में विरोध-प्रदर्शन कर रहीं छात्राओं ने ‘We Want Justice’ के नारे लगाना शुरू कर दिया। उन्होंने प्राइवेसी ब्रीच करने और Video फुटेज शेयर करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

फाइनल ईयर का एक छात्र हिरासत में

वहीं दूसरी ओर विरोध-प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की।

जांच पड़ताल के बाद इंजीनियरिंग के फाइनल ईयर के छात्र को हिरासत में लिया गया है। पुलिस इस पूरे मामले में पूछताछ कर जांच-पड़ताल में जुटी है।

मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश

वहीं मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने भी कृष्णा जिले के गुडलावलेरु इंजीनियरिंग कॉलेज में खुफिया कैमरे के मामले की जांच के आदेश दिए।

इसके बाद कृष्णा जिले के कलेक्टर DK बालाजी और पुलिस अधीक्षक गंगाधर राव मामले का जायजा लेने घटनास्थल पर पहुंचे।

जिला प्रशासन के अधिकारी इस पूरे मामले को लेकर जांच में जुटे हुए हैं।

Back to top button
x

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker