तिरुपति लडडू विवाद पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने…

Digital News
1 Min Read

Supreme Court today on Tirupati Laddu dispute: सोमवार को तिरुपति लड्डू विवाद मामले में दायर याचिकाओं पर सुनवाई होगी।

BJP नेता सुब्रमण्यम स्वामी और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद और तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) के पूर्व अध्यक्ष वाईवी सुब्बा रेड्डी ने अदालत की निगरानी में जांच की मांग करते हुए याचिकाएं दायर की हैं। न्यायमूर्ति BR गवई और न्यायमूर्ति केवी विश्वनाथन की पीठ इस मामले की सुनवाई करेगी।

लड्डुओं में मिलावट का आरोप

गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने पिछली YSR कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाए थे कि श्री वेंकटेश्वर मंदिर में ‘प्रसाद’ के रूप में वितरित किए गए लड्डुओं में मिलावट की गई थी।

आंध्र प्रदेश के सीएम ने इस मामले की जांच के लिए एक SIT का गठन भी किया है, जो बहुत जल्द इसकी रिपोर्ट सौंपेगी।

अधिवक्ता सत्यम सिंह द्वारा दायर एक याचिका में यह मांग की है कि सुप्रीम कोर्ट के पूर्व Judge की अध्यक्षता में न्यायिक समिति का गठन किया जाए और पूरे मामले की जांच कराई जाए.।अगर ऐसा ना हो तो इस मामले को CBI को सौंपा जाए।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article