तिरुपति बालाजी लड्डू विवाद के बीच CJI पहुंचे तिरुपति मंदिर, पूजा अर्चना कर ग्रहण किया प्रसादम

Digital News
2 Min Read

Controversy over Tirupati Balaji Laddu: तिरुपति बालाजी मंदिर के लड्डुओं पर चल रहे विवाद के बीच CJI DY चंद्रचूड़ रविवार को अपने परिवार के साथ तिरुमाला श्रीवरी मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने श्री वेंकटेश्वर की पूजा-अर्चना की।

खास वैकुंठ पंक्ति से मंदिर में प्रवेश करने के बाद  CJI परिवार संग गर्भगृह में पहुंचे और भगवान वेंकटेश की पूजा की। दर्शन के बाद सीजेआई चंद्रचूड़ और उनके परिवार को रंगनायकुला मंडपम के पुजारी ने आशीर्वाद दिया। TTD के कार्यकारी अधिकारी जे श्यामला राव ने उन्हें भगवान वेंकटेश का पोर्ट्रेट और प्रसाद दिया।

प्रसाद में गाय की चर्बी की मिलाने का आरोप

बताते चलें कुछ दिन पहले ही CM एन चंद्रबाबू नायडू ने आरोप लगाए थे कि उनकी पूर्ववर्ती जगनमोहन रेड्डी की सरकार में तिरुपति के प्रसाद में गाय की चर्बी की मिलावट की जाती थी। उन्होंने कहा था कि जांच के बाद रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रसादम बनाने में इस्तेमाल होने वाले घी में गाय और सुअर की चर्बी का इस्तेमाल किया गया था।

आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

जगनमोहन रेड्डी ने इस भी आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि राजनीतिक लाभ की वजह से झूठ फैलाया जा रहा है। यह मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है और आज सोमवार को मामले की सुनवाई होने वाली है। इस मामले को लेकर सुब्रमण्यम स्वामी और तिरुमाला तिरुपति देवस्तानम के पूर्व अध्यक्ष वाईवी सुब्बा रेड्डी ने कोर्ट में याचिकाएं फाइल की हैं।

Share This Article