Features in Android 15: स्मार्टफोन की दुनिया में रोज नए-नए किस्म के Experiment होते हैं। रिसर्च होता है और ग्राहकों की Demand के अनुकूल फीचर्स तैयार किए जाते हैं।
आज के दौर में Smartfone निर्माताओं की तरफ से लगातार नए-नए अपडेट दिए जा रहे हैं। इस वजह से फोन के फीचर्स और उसकी क्षमता में लगातार सुधार हो रहा है।
लोगों को एंड्रॉयड 15 का बेसब्री से इंतजार है। इस नए Operating System में कई सारे कमाल के फीचर्स मिल सकते हैं। आइए जानते हैं इसकी जानकारी।
बेहतर सैटेलाइट कनेक्टिविटी
स्मार्टफोन में बेहतर Connectivity देने के लिए एंड्रॉयड 15 OS में Satellite Connectivity फीचर मिल सकता है। इस खूबी की मदद से यूजर्स किसी भी आपात स्थिति में बिना Mobile Network और वाई-फाई के ही एक-दूसरे के साथ संचार कर पाएंगे।
रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इस फीचर की मदद से MMS भी भेज और प्राप्त कर पाएंगे।
Screen Sharing फीचर
एंड्रॉयड 14 ओएस में इस फीचर को लाया गया था, मगर ये सिर्फ पिक्सल सीरीज तक ही सीमित है। ऐसे में इस फीचर को अब Android 15 के हर डिवाइस में लाया जा सकता है।
बताया जा रहा है कि इस फीचर की सहायता से यूजर्स फुल डिस्प्ले और किसी एक एप की विंडो को भी दूसरे यूजर के साथ साझा कर पाएंगे। इसमें कई अन्य तरह की खूबियां भी आ सकती है।
Notification कूलडाउन
फोन में जब भी लगातार नोटिफिकेशन आती हैं तो लोग अक्सर परेशान हो जाते हैं। इस समस्या को ठीक करने के लिए एंड्रॉयड 15 में Notification Cooldown फीचर दिया जा सकता है। अभी तक इसके Beta Version की कोई जानकारी नहीं है, ऐसे में ये फीचर सीधे तौर पर स्टेबल वर्जन में आ सकता है।
नया Volume Panel
रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि Android 15 में नया वॉल्यूम पैनल दिया जा सकता है। इस नए पैनल में वॉल्यूम कंट्रोल के लिए नया सिस्टम मिल सकता है। साथ ही नए पैनल में गूगल कुछ फिल्टर और नॉइज कंट्रोल फीचर भी दे सकता है।
Default Wallet एप
एंड्रॉयड 14 में Default Wallet App नहीं था। ऐसे में बताया जा रहा है कि इस खास फीचर को एंड्रॉयड 15 OS में दिया जा सकता है।
रिपोर्ट्स में ये भी बताया जा रहा है कि गूगल इस Default App को सेटिंग के अंदर Default App के तौर पर दे सकता है। इसका बेहतरीन अनुभव ग्राहकों को मिल सकता है।