अनगड़ा हुंडरू फॉल में अपराधियों ने होटल में ताला तोड़कर की चोरी, कई सामान..

Central Desk
1 Min Read

Ranchi Theft: शनिवार की रात को राजधानी रांची से सटे अनगड़ा पर्यटन स्थल हुंडरू फॉल (Hundru Fall) में मोहित होटल में अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया।

बताया जाता है होटल के दरवाजे के ताले को तोड़कर करीब 80 हजार रुपए का Cold Drinks, एक टोकरी देशी मुर्गा व खाद्य सामग्री चोर ले गए। जानकारी मिलने पर सिकिदिरी थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंची‌। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

होटल मालिक संतोष प्रसाद ने बताया कि करीब डेढ़ लाख की संपति की चोरी हुई है। रविवार की सुबह उनका पुत्र अंकित कुमार दुकान खोलने पहुंचा तो दरवाजा का ताला टूटा हुआ था।

सिकिदिरी थाना (Sikidiri Police Station) में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।

Share This Article